Jamshedpur. टाटा स्टील यूआइएसएल ने टाउन के कैंटीन का रेट बढ़ा दिया है. मैनेजमेंट की ओर से कैंटीन का रेट बढ़ाने को लेकर कोई प्रस्ताव यूनियन को नहीं दिया गया था. लेकिन अचानक से इसका रेट बढ़ा दिया गया है. इसके तहत खाने के रेट को 50 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 25 रुपये था. वहीं, कैंटीन के नाश्ते को दस रुपये और उससे अधिक तक कर दिया गया है.
इससे ठेका श्रमिकों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा है. गौरतलब है कि खर्च को कम करने के लिए और सब्सिडी को बंद करने के लिए कंपनी की ओर से पहले से अध्ययन कराया गया है, जिसके तहत टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल में इस तरह के कदम उठाये जा रहे है. टाटा स्टील यूआइएसएल के ऑफिसर के कैंटीन का रेट को फिर से कम कर दिया गया है. कंपनी के ऑफिसर कैंटीन में जो खाना 25 रुपये था, उसको बढ़ाकर सीधे 85 रुपये कर दिया गया था.
इसके बाद अधिकारियों ने वहां खाना कम कर दिया. इसके बाद फिर से खाने के रेट को घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है. जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने बताया कि कैंटीन के रेट को कम करने को लेकर बातचीत चल रही है. कांट्रैक्ट कर्मचारी हो या अन्य सारे कर्मचारियों के रेट को बेतहाशा नहीं बढ़ाया जाये, इसके लिए मैनेजमेंट से आग्रह किया गया है.