Mumbai.रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी एक बार फिर भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गये. फोर्ब्स ने 2024 की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है. मुकेश अंबानी की संपत्ति में 27.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और यह 119.5 अरब डॉलर हो गयी. वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में 13वें स्थान पर है. अंबानी के बाद अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी का स्थान रहा. सूची के अनुसार गौतम अदाणी सबसे ज्यादा डॉलर अर्जित करने वाले व्यक्ति के रूप में उभरे हैं. अदाणी परिवार की कुल संपत्ति बढ़ कर 116 अरब डॉलर हो गयी. अपने भाई विनोद अदाणी के साथ गौतम अदाणी 48 अरब डॉलर जोड़कर सूची में दूसरे स्थान पर रहे.
100 अमीर लोगों की कुल संपत्ति एक ट्रिलियन डॉलर पार
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस रिकॉर्ड तोड़ वर्ष में भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सामूहिक संपत्ति पहली बार 1.1 ट्रिलियन डॉलर के माइलस्टोन पर पहुंच गयी, जो 2023 में 799 अरब डॉलर था. यानी इसमें करीब 40 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. देश के 80 प्रतिशत से अधिक सबसे अमीर लोग अब एक साल पहले की तुलना में अधिक अमीर हैं और 2019 की तुलना में दोगुने अमीर हैं.