Breaking NewsCrime NewsJamshedpur News

जमशेदपुर में पेड़ पर कील ठोक कर विज्ञापन बोर्ड एवं दुकान चलाने वाले पर वन विभाग का कार्रवाई प्रारंभ

जमशेदपुर में पेड़ पर कील ठोक कर विज्ञापन बोर्ड एवं दुकान चलाने वाले पर वन विभाग का कार्रवाई प्रारंभ

वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी के निर्देश पर आज जमशेदपुर के कई हिस्सों पर पेड़ों पर कील ठोक कर Hoarding युक्त विज्ञापन एवं दुकान लगाने वाले के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही प्रारंभ हो गई हैl

ज्ञात हो कि 26 जुलाई को एक कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने कहा था कि विज्ञापन बोर्ड लगाने वाले संस्थान एवं व्यवसाई को 4 अगस्त तक पेड़ों पर लगे कील हटा लेने का मौका दिया जा रहा है l

इस आदेश के आलोक में आज से अभियान प्रारंभ किया गया हैl अब देखना है कि पेड़ पर कील ठोक कर लगे विज्ञापन बोर्ड एवं कील के सहारे तंबू लगाकर दुकान चलाने वाले लोगों पर वन विभाग क्या कार्रवाई करती हैl

Share on Social Media