

सरायकेला – मेसर्स एपेक्स कॉरपोरेशन इंडियन प्रा०लि० के निर्देशक बी एन तिवारी और भूमाफिया के सहयोग से चाडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत के आदिम जनजाति के रैयत भूमि, बंदोबस्ती और अनबाद झारखंड सरकार की भूमि को बलपूर्वक अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसका आसनबनी ग्राम सभा ने जमकर विरोध किया । अनुमंडल पदाधिकारी विनय मिश्र ने ग्राम सभा को अश्वाशन दिया कि अतिक्रमण करने वालो पर कार्रवाई होगी ।
लाॅक डाउन के दौरान जमीन माफिया कई प्रकार की गलत रूप से आदिवासियों की जमीन और झारखंड सरकार की भूमि पर कब्जा कर रहे है । ऐसे ही पीछे 28 दिनों से सरायकेला जिले के चांडिल प्रंखड आसनबनी पंचायत के आदिम जनजाति समुदाय के परंपरागत पुजा स्थल सहीत आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के बन्दोबस्ती जमीन और सरकारी भूमि कि अधिग्रहण मेसर्स एपेक्स कॉरपोरेशन इंडियन प्रा०लि० के निर्देशक बी एन तिवारी और भूमाफिया के सहयोग किया जा रहा था । जिसका सुकलाल पहाड़िया और अनन्द गोराई के नेतृत्व में ग्राम सभा ने भूमाफिया का विरोध कर खदेड़ा । इस महामारी के दौरान जमीन विवाद को देखते हुये चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विनय मिश्र और एस डी पी ओ घीरेन्द्र बंका ने स्थल, का निरक्षण कर ग्रामीणो को अवश्वासन दिया की भुमि की जांचोपरात तक किसी प्रकार की विवाद न नही करें । आदिवासी समुदाय की भुमि को जबरन दखल कोई नही कर सकता है । वही विनय मिश्र ने कहा की कम्पनी मालिक को कागजात सहीत उपस्थिति के बाद अंचल के रिपोर्ट के बाद ही भुमि की वास्तविकता जांच कर करवाई किया जायेगा। वही धीरेन्द्र बंका ने लोगों को तब तक किसी प्रकार की विवाद न करने की सलाह दी


वही अनन्द गोराई ने कहा की उचित न्याय के लिये D.C.को ज्ञापन सौंपेगे और प्रशासन से भू माफिया के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की । लाॅक डाउन के दौरान भु माफिया की नजर आदिवासीयो और सरकारी की भूमि पर है ।
ए के मिश्र