Breaking NewsCrime News

मदद का भरोसा देने वाले ही आरोपियों को बचाने के लिए कर रहे हैं पैरवी, सीबीआई जांच हो- जोसना गोप

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर माझी टोला के घटित हृदय विदारक घटना ने आम जनों को झकझोर कर रख दिया है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर मांझी टोला की पूजा गोप नामक युवती को दिनदहाड़े अपहरण कर बलात्कार कर हत्या कर नदी के में फेंक दिया गया ।जिससे पूरे क्षेत्र में ही नहीं पूरे राज्य में सनसनी फैल गया। राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में मानो भूचाल आ गई। कई राजनीतिक दल अपने अपने स्तर से मदद करने का भरोसा देकर आर्थिक मदद भी मिलकर किए । ग्रामीणों द्वारा घटना की शुरुआत से ही प्रशासन को सवालों के कटघरे में खड़ा कर लापरवाही का आरोप लगाते रहे हैं ।घटना के शुरुआती दौर से लेकर आज तक ग्रामीणों का आरोप लगता रहा है कि प्रशासन हमारी बातों को गंभीरता से लेती तो पूजा गोप आज जिंदा होती ।यही बातें सभी राजनीतिक दलों के सामने भी ग्रामीणों ने रखा और कहा कि प्रशासन हम लोगों की बातों को नहीं सुना ।वही मृतक पूजा गोप की मां रोते हुए कहीं कि जो लोग मदद करने की भरोसा दे रहे हैं, वहीं आरोपियों को भी छुड़ाने, बचाने, के लिए पैरवी कर रहे हैं। हम किस पर भरोसा करें, लगता है, आज इंसानियत,सौदागरों की मंडी के बाजार में बिक चुकी है। हम चाहते हैं कि सीबीआई जांच हो। कुछ लोगों ने आर्थिक मदद भी किया, सांत्वना भी दिया मगर किसी के बातों ने मुझे यकीन एवं भरोसा नहीं दिला पाया । मृतका की मां ने बताया की हमारी एवं ग्रामीणों की मांग है कि माननीय मुख्यमंत्री इस मामले की सीबीआई करावे ताकि इस घटना में शामिल सभी को सजा मिल सके। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बैठक कर सीबीआई जांच कराने के लिए हाई कोर्ट की दरवाजा खटखटाने की भी बातें कह रहे हैं। लोगों की दिल दहला देने वाली यह घटना दिनांक 17 जून 2020 को दिन के करीब लगभग 11:00 से 12:00 के बीच की है ,युवती अपने नाना के घर से वापस आ रही थी। इसी बीच बरसात होने लगी बरसात से बचने के लिए पूजा गोप स्कूल में छुपने चली गई। जहां पूर्व से ही न्यू प्राथमिक विद्यालय में रोहित लोहार दुर्गा महतो अभिजीत सिंह उर्फ बंटू सिंह अर्जुन लोहार और अजय परमाणीक नशा कर रहे थे। अभियुक्तों ने युवती से सामूहिक बलात्कार कर हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए नदी में लाश को फेंक दिया ।
जब युवती अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद 18 जून को सुबह आदित्यपुर थाना को सूचना दी ।18 जून को ही खोजबीन के क्रम में परिजनों को स्कूल के पास से पुजा गोप की पैजामा- चप्पल मिला। जिसे परिजन तुरंत थाना में ले जा कर दिए, और अपहरण कर बलात्कार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई ।ग्रामीणों के अनुसार 19 जून को सुबह 10:00 बजे (लगभग) रोहित लोहार को पुलिस पूछताछ हेतु ले गई ,रोहित के निशानदेही पर कई और लड़कों को पूछताछ करने हेतु थाना लाया गया.20 जून को सुबह-सुबह ग्रामीणों ने खरकाई नदी से पूजा की लाश खोज कर निकालाl प्रशासन ने बिना परिजनों को लाश दिखाएं पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जिससे परिजन एवं ग्रामीण उग्र हो गए तथा टाटा-कांड्रा मार्ग को जाम कर दिया। जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूर्णरूपेण बाधित हो गया। जाम को हटाने के लिए प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा इधर ग्रामीणों द्वारा भी पत्थरबाजी की गई काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया। दूसरे दिन भी थाना पर ग्रामीणों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पूरे घटनाक्रम पर जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी द्वारा प्रेस को ब्रीफ कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे घटना को उद्भेदन के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने अभियुक्त रोहित लोहार दुर्गा लोहार, अभिजीत उर्फ बंटू सिह ,अजय प्रमाणिक और अर्जुन लोहार को उक्त मामले में गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्त सालडिह बस्ती के हैं ।घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताते हुए बताया कि पूजा गोप पिछले कुछ दिनों से अपने नाना के यहां दो-तीन घंटों के लिए जाया करती थी। इस क्रम में अभियुक्तों द्वारा पूजा गोप को टारगेट में लेकर घटना को अंजाम दिया गया ।रोहित लोहार, दुर्गा महतो, अभिजीत सिंह उर्फ बंटू सिंह, पर बलात्कार करने एवं अर्जुन लोहार स्कूल के छत पर चढ़कर एवं अभिजीत प्रमाणिक स्कूल के गेट पर रहकर निगरानी करने की बातें बताया गया। जब कि परिजन और ग्रामीणों ने इस घटना में और लोगों की होने की बातें बताई जा रही है ।परिजन और ग्रामीणों में घटना को लेकर बढते आक्रोश और लग रहे पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप पर जिला से लेकर राज्य की राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई । राजनीतिक दल अपनी-अपनी सहानुभूति एवं हमदर्दी मदद के लिए मृत पूजा गोप के घर पर राजनीतिक दलों द्वारा मदद आश्वासन देने के लिए आने का दौर चालू हो गया।
* सवालों को लेकर प्रशासन, परिजन ग्रामीण आमने-सामने है।*
पूरे घटनाक्रम में परिजन-ग्रामीण और प्रशासन अलग-अलग नजर आ रहे हैं ।शुरुआती घटनाक्रम से ही ग्रामीण-परिजन पुलिस प्रशासन पर घटना को गंभीरता से नहीं लेने, लापरवाही का आरोप लगाते आ रहे हैं ।वहीं प्रशासन पूर्ण रूप से घटना को गंभीरता से लेते हुए मुस्तैदी के साथ कार्य करने की बातें कह रही है।

Share on Social Media