

सरायकेला-खरसावां जिला के
उपायुक्त के आदेश पर बीते दिनों एसडीओ बसारत कयूम की उपस्थिति में सपड़ा में सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को ढाहने के बाद अब अन्य क्षेत्रों की जांच भी की जा रही है। मंगलवार को अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में सपड़ा की उक्त जमीन की पुनः जांच की गयी। अंचल की टीम ने अगल- बगल की जमीन का भी ब्यौरा चिन्हित किया है।
शंकरपुर में वन विभाग की जमीन को स्थानीय युवकों की ओर से अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद भूमाफियाओं की नींद हराम हो गयी है। वन विभाग के अधिकारियों के सक्रिय हो जाने के बाद जमीन का अतिक्रमण करना अब आसान नहीं होगा। आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से जहां सरकारी जमीन अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम छेड़ कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार दो दिनों से कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं वन विभाग की ओर से भी हथियाडीह में वनभूमि पर बनाये जा रहे अवैध घर को ध्वस्त कर दिया है। वन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हथियाडीह में निर्माण किये जा रहे एक पक्का घर को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर देवेंद्र नाथ टुडू, सुब्रतो मजूमदार, सुधीर कुमार सिंह आदि शामिल थे। प्रशासन की रूख से भू माफियाओं में जहां हड़कंप मचा हुआ है ,वहीं भूमाफिया भी अपनी पैंतरा बदलकर साम, दाम भेद की तौर पर अपनी पैठ बनाने की की जुगाड़ में लग गए हैं lदेखना यह है कि प्रशासन माफियाओं पर शिकंजा कसे रहती है या इनकी शिकंजा ढीली पड़ती है, यह तो वक्त ही बताएगाl
ए के मिश्र

