Breaking News

सरायकेला-खरसावां आरक्षी अधीक्षक के लगातार छापामारी से बालू माफियाओं में हड़कंप

सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी मो अर्सी,लगातार बालू माफिया के खिलाफ छापामारी कर कहर बरसा रहें है । जिससे बालू माफियाओं में दहशत और हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व में बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई कर 41 हाईवा को जप्त किया था वही कल रात को छापामारी कर 15  हाईवा गाड़ी, एक ट्रक जप्त कर   वाहन मालिकों मालि पर मामला ईचागढ़ थाना में दर्ज किया ।सरायकेला खरसावां जिला पुलिस और खनन विभाग का फिर एक बार अबैध बालू कारोबार पर कहर टूट पड़ा है। जहां खनन विभाग और पुलिस ने टास्क फोर्स का गठन कर बीते रात दो से चार बजे के बीच ईचागढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से छापामारी करते हुए अवैध बालू लदे 14 हाईवा और एक ट्रक को जब्त कर लिया है। वही 08 चालक ओर 10 खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जब्त गाड़ियों के जांच के दौरान इनके पास बालू से संबंधित कोई भी वैद्य चालान एवं अन्य कागजात नहीं पाया गया। वही सभी जब्त गाड़ियों को ईचागढ़ थाना लाया गया है। वैसे एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी देते हुए ईचागढ़ के अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आज रात दो बजे से बालु के खिलाफ छापेमारी किया गया ,जिसमे 15 हाईवा , ट्रक को जप्त किया गया है और अबैध बालु लोड वाहन मालिकों के खिलाफ कारवाई किया जा रहा है ।
वैसे आपको बता दे कि बीते 22 मई 2020 की रात को भी सरायकेला-खरसावां जिला के एसपी मोहम्मद अर्शी ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही अबैध बालू कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए 41 अबैध बालू लदे हाईवा को छापेमारी करते हुए जब्त कर लिया था।
इस अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है
ए के मिश्रा

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now