Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jamshedpur BJP: जमशेदपुर से भाजपा नेता पूर्व आईपीएस राजीव रंजन सिंह ने दिया इस्तीफा, टिकट बांटने मे पार्टी नेताओं पर परिवारवाद करने का लगाया आरोप

Jamshedpur. झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची से निराश पार्टी नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस कड़ी में जमशेदपुर से भाजपा नेता पूर्व आईपीएस राजीव रंजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नेता रहे पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को त्याग पत्र भेजा है. उन्होंने बताया कि वह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से ही भाजपा से जुड़े थे, लेकिन उन्हें भाजपा का टिकट नहीं मिलने से उन्होंने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व डीआइजी ने कहा कि भाजपा के टिकट बंटवारे में जिस तरह से परिवारवाद हावी रहा है, यह दर्शाता है कि भाजपा अपने नीतियों एवं विचारों से और संघ के मूल्यों एवं आदर्शों के बिल्कुल विपरीत कार्य कर रही है. उन्होंने विवशहोकर भाजपा से इस्तीफा दिया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सलाम किया है, जिन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुस्तकों में लिखी आदर्शों एवं मूल्यों को ध्यान में रखते हुए भाजपा के पद से इस्तीफा देकर उन्हें आइना दिखाने का काम किया है.

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now