रांची. तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग स्थित गड़हाटोली गांव में शनिवार को भौरों के हमले से एक महिला और उसकी दो बेटियों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में कर्रा प्रखंड के कोसांबी गांव निवासी सुनील बारला की पत्नी ज्योति गाड़ी (24), उसकी बेटी मोनिका बारला (पांच वर्ष) व मनीता बारला (एक वर्ष) और गड़हाटोली में रहनेवाला उसका रिश्तेदार रोहन गाड़ी (आठ वर्ष) शामिल है. जानकारी के अनुसार, ज्योति गाड़ी अपने दोनों बच्ची को लेकर हरदाग के गड़हाटोली स्थित मायके गयी थी. शनिवार को महिला अपनी बच्चियों को लेकर गड़हाटोली स्थित चुआं के पास नहाने गयी थी. इसी दौरान चुआं के पास अचानक भौरों का झुंड ने सभी पर हमला कर दिया.
महिला बच्चों को लेकर भाग रही थी, लेकिन पीछे से भौरे डंक मार रहे थे. स्थिति देख ग्रामीण दौड़ते हुए पहुंचे और कंबल व चादर से चारों को बचाया. घायल स्थिति में सभी को घर लाया गया. घर में बच्ची मोनिका बारला और मुनिया बारला की मौत हो गयी. बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ज्योति गाड़ी और बालक को रिम्स पहुंचाया गया. वहां से दोनों को तुपुदाना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. शोक के बीच रविवार को महिला समेत दोनों बच्चों के शवों को कर्रा स्थिति कोसांबी गांव लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, बालक के शव को अंतिम संस्कार हरदाग में किया गया.