Galudih. गालूडीह में गंगा लाइन होटल के पास बाइक व टेंपो की टक्कर हो गयी. इस हादसे में हाईवे पर पैदल जा रहे बुजुर्ग चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना स्थल पर देर से पुलिस और एंबुलेंश के पहुंचने पर ग्रामीणों में हंगामा भी मचाया. घटना रविवार दोपहर की है.
उलदा पंचायत के बेड़ाहातू गांव निवासी पशुपति महतो नवकुंज मंदिर दारीसाई में रविवार को आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर पैदल ही अपने घर बेड़ाहातू लौट रहे थे. इसी दौरान उलदा निवासी सागुन हांसदा की बाइक गलत दिशा से आ रही टेंपो से जा टकरायी. इसी क्रम में बाइक सवार ने बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत होे गयी और घटना में बाइक चालक सागुन हांसदा भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
हालांकि टेंपो चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. घायल को पुतड़ू टोल प्लाजा की एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा गया. घटना के बाद मृतक की पत्नी मालती महतो और पुत्र असित कुमार महतो का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की लाश को भी एंबुलेंस से ही घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. घायल सागुन हांसदा को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया.