Galudih. डाना चक्रवात के असर से मौसम का मिजाज आज सुबह से बिगड़ गया. लगातार रिमझिम बारिश हो रही है. बादल उमड़-गुमड़ रहे हैं और तेज हवा चल रही है. बदले मौसम को देखते हुए सुवर्णरेखा परियोजना ने गालूडीह बराज डैम के 18 में से दो गेट खोल दिए हैं, जिससे डैम में जमा पानी नदी के पूर्व दिशा में जाने लगा है. हालांकि डैम में 93 मीटर आरएल तक पानी जमा है. बारिश से नदी में जल स्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए डैम के दो गेट खोले गये हैं.
Related tags :