Galudih.गालूडीह क्षेत्र के जोड़सा सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मां दुर्गा के नौ रूप का दर्शन भक्तों को कराया जाएगा. मां के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां दुर्गा की पूजा होगी. सभी देवियों की मूर्तियां को स्थापित कर दिया गया है. इस क्षेत्र में जोड़सा गांव में ही मां के सभी रूपों के दर्शन देखने को मिलता है.पूर्व मुखिया मनी मोहन दे द्वारा वर्ष 1982 में पूजा शुरू की गई थी. इस वर्ष पूजा का 42वां वर्ष मनाया जा रहा हैं. विसर्जन के बाद सोमवार को रावण दहन किया जाएगा. रावण दहन में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. कमेटी के अध्यक्ष राखोहरि महतो, सचिव महावीर, कोषाध्यक्ष प्रभात बोस हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा पूजा को भव्य रूप और नया आयाम देते हैं. पूजा व्यवस्था, भक्तों के रुकने की व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था पर कमेटी की विशेष नजर रहती है.
Galudih Durga Puja: जोड़सा में मां दुर्गा के नौ स्वरूप की हो रही पूजा, पिछले 42 वर्षों से हो रही मां की आराधना
Related tags :