FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Galudih: बड़ाकुर्शी में क्रिकेट का फाइनल मैच, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने भी आजमाया हाथ, बोले-सरकार की बेहतर खेल नीति, अच्छा प्रदर्शन करें और नौकरी पायें

Galudih. गालूडीह थाना क्षेत्र के बड़ाकुर्शी गांव में शुक्रवार को बड़ाकुर्शी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच के साथ समापन हो गया. फाइनल क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बल्लेबाजी कर किया. इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस टूर्नामेंट में 12 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच जेबीसी जेमको और कटप्पा जादूगोड़ा के बीच खेला गया. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें जेबीसी जेमको की टीम ने 114 रन बनाकर जीत हासिल की. वहीं कटप्पा जादूगोड़ा की टीम ने 56 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रही. अतिथि ने विजेता टीम को 15 हजार और ट्रॉफी, उप विजेता टीम को 12 हजार और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है. साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now