Galudih. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिसिया अभियान जारी है. शुक्रवार को गालूडीह पुलिस ने नरसिंहपुर गांव के पास नहर के किनारे जंगल में देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया. वहीं, करीब 800 किलो जाबा महुआ को बहाकर नष्ट कर दिया. अवैध शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री को ध्वस्त कर दिया. गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. इस दौरान सभी अपराधी फरार हो गये. गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने कहा कि गांव से कुछ दूर झाड़ियों में अवैध रूप से महुआ शराब बनायी जा रही थी. इस तरह का अभियान जारी रहेगा. अभियान में कुमार इंद्रेश, एएसआई अजय बागे समेत कई जवान शामिल थे. गुरुवार को भी पुलिस ने गुड़ाझोर में शराब भट्ठी ध्वस्त किया था.
Galudih News: नरसिंहपुर में शराब भट्ठी तोड़ी, 800 किलो जाबा महुआ नष्ट, गालूडीह पुलिस ने की कार्रवाई
Related tags :