Galudih. विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बरती जा रही विशेष निगरानी का पुलिस को लाभ मिल रहा है. झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर गालूडीह थाना क्षेत्र के केशरपुर मे बनाये गये अंतरराज्यीय चेकनाका वाहनों की जांच में पुलिस लगतार सफलता भी मिल रही है. मंगलवार को फिर दो वाहनों से जांच के दौरान 5.56 रूपये जब्त किए गये. गालूडीह थाना क्षेत्र के केशरपुर में बने चेकनाका पर मंगलवार सुबह में पुलिस टीम द्वारा पिकअप वैन संख्या जेच 10 सीएक्स/ 2960 से एक लाख 6 हजार रुपये जब्त किए गये. उक्त पिकअप वैन धनबाद के बाघमारा से गालूडीह आ रहा था. पिकअप वैन चालाक अखिलेश प्रसाद ने रुपये निजी जरूरत का बताया, लेकिन रुपये से संबंधित किसी प्रकार का पुख्ता सबूत नहीं दिखा पाया. वहीं चेकनाका से आज ही शाम को पानागढ़ पश्चिम बंगाल से जमशेदपुर जा रहे एक सफेद रंग की कार से चार लाख 50 हजार जब्त किए गये. चालक विनय दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जिसके कारण रुपये जब्त किए गये. इस संबंध में गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि केशरपुर चेकनाका पर विधिवत रुपये जब्त कर इसकी लिखित जानकारी उच्च पदाधिकारी को दे दी गयी है. जांच के बाद इस पर आगे की कार्रवाई होगी.
Galudih News: झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर गालूडीह के केशरपुर में अंतरराज्यीय चेकनाका से 5.56 लाख रुपये जब्त, धनबाद के बाघमारा से आ रहा था वाहन
Related tags :