Jamshedpur NewsSlider

Galudih: पुलिस-प्रशासन ने दूसरे दिन चलाया वाहन जांच अभियान, कई के चालान कटे, 5 लाख जुर्मना वसूला

Galudih. गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतड़ू टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन ने वाहन जांच अभियान चलाया. करीब पांच लाख जुर्माना वसूला गया. यह जानकारी आरटीओ विभाग ने दी. शुक्रवार की सुबह से घाटशिला के एसडीओ सच्चिदानंद महतो, एसडीपी अजीत कुंजूर, दंडाधिकारी अमन कुमार भी हाईवे पर उतरे. सैकड़ों वाहनों का चालान काटा. आरटीओ जमशेदपुर और गालूडीह पुलिस वाहन जांच में जुटा था. कार, बस समेत चार चक्का वाहनों की जांच की गयी. तमाम तरह के कागजात देखे गये. कमी मिलने पर सीधे चालान काट दिए गये.

जांच अभियान में घाटशिला के एसडीओ सच्चिदानंद महतो, एसडीपीओ अजीत कुजूर, घाटशिला के दंडाधिकारी अमल कुमार, डीटीओ प्रकाश गिरी, एमबीए के नवीन कुमार, ईश्वर कुमार, सीओ, गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश आदि पुलिस बल शामिल थे. जांच के क्रम में वाहनों के कागजात अधूरे पाये जाने पर कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. इस क्रम में ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, इंश्योरेंस अन्य कागजातों की जांच की. इसके अलावे ओवरलोडिंग वाहनों से भी जुर्माना वसूला गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now