सरायकेला खरसावां : राधा रानी महिला स्वयं सहायता समूह एवं गम्हरिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ उठने लगी आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग।
गम्हरिया प्रखंड वासियों के अनुसार सरायकेला खरसावां जिला की आपूर्ति विभाग मानो भ्रष्टाचारियों के चंगुल में फंसकर रह गया है, जिसे कोई छुड़ाने के लिए राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक पदाधिकारी आगे नहीं आ रहे हैं ,सभी मौन धारण किए हुए हैं। समाचार पत्रों में समाचार छपने के बाद भी पदाधिकारी ,कलाबाजारी को ही मदद पहुंचाने का भरसक प्रयास करते हैं ।कई मामले उजागर हुए, गया साव, श्याम लाल अग्रवाल, धनंजय दास, राधा रानी महिला समिति सहित लेकिन किसी पर अभी तक कोई करवाई नहीं किया गया। जिसकी शिकायत अब उच्च पदाधिकारियों से करने की बातें कहीं जा रही है। पदाधिकारी केवल जांच के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और मामला दिनों – दिन दबाने का प्रयास किया जा रहा है गरीबों का अनाज पदाधिकारियों दलालों और माफियाओं को पेट में जा रहा है । स्थानीय लोग अब थक हार कर माफिया और आपूर्ति पदाधिकारी पर निगरानी विभाग से आय से अधिक संपत्ति की जांच करने को विवश है , चर्चा है कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल इनकी शिकायत निगरानी एवं मुख्यमंत्री से करेगा।
ए के मिश्र।