आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर गम्हरिया इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम।
सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर सुब्रतो राय द्वारा आजादी के 75वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गयाl झंडोत्तोलन के पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में गम्हरिया क्षेत्र की कई संगठन एवं बुद्धिजीवी वर्ग और समाजसेवी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक भाषण प्रतियोगिता सहित कई सांस्कृतिक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किए गए। जिससे उपस्थित लोगों ने छात्र-छात्राओं की कार्यक्रमों की काफी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावक गणमान्य क्षेत्र के लोग समाजसेवी सहित काफी संख्या में उपस्थित रहे।
वहीं गम्हरिया इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर सुब्रतो रॉय ,सेक्रेटरी शिप्रा पाल,एडमिनिस्ट्रेटर रीमा बनर्जी सहित सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं स्कूल कर्मचारी चंदना सिंह, रूपम सिंह, मुकेश पाठक, अमित महतो, शीला महतो ,सरिता महंती, सरिता मिश्रा, कविता महतो, लीना कुमारी, भवानी सिंह, सुनीता महतो, पंकज कुमार, कुमुद रंजन, पूजा कुमारी, बरखा कुमारी, मीरा , निधि कुमारी,अमीता,ज्योति,मिथिलेस कमलजीत,बरखा,सुमन,रूपाली आदि उपस्थित रहे।
ए के मिश्र