सरायकेला – खरसावां: महिला ने लगाई उपायुक्त से जान माल की सुरक्षा की गुहार
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थानांतर्गत गम्हरिया भालोटिया रोड स्थित सन रेसिडेंसी की रहने वाली सेवानिवृत्त विधवा महिला स्वास्थ्यकर्मी रेखा कुमारी ने सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त से अपनी सुरक्षा की जान माल की गुहार लगाते हुए सन रेसीडेंसी बिल्डिंग सोसायटी के दो लोग तपन घोष और सुभाष भट्टाचार्य पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। बीमारग्रस्त महिला के साथ उक्त दो लोगों ने बगैर सूचना के छत पर दो-दो वाइब्रेटर मशीन लगा कर काम करवाया जा रहा है।इससे जहां पीड़ित महिला के पोते को आनलाइन परीक्षा देने में परेशानी हो रही है वहीं महिला को भी मानसिक एवं शारीरिक परेशानी हो रही है।
महिला ने कहा कि बिल्डर की लापरवाही से 5 साल में ही बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है।
काम करने के समय में बदलाव करने की बात कहने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। थक हार कर महिला ने उपायुक्त से अपनी जान माल और पोते की सुरक्षा की गुहार लगाई है l
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इसे गंभीरता से लेते हुए करवाई करती है या यूं ही महिला बेबस परेशान होकर सरकारी दफ्तर की चक्कर लगाती रहेगी l
एके मिश्र