केंद्रीय विद्यालय टाटानगर का जर्सी पहना लगभग 8-9 वर्ष का बालक अमन सोय जो अपने पिता का नाम लंगड़ा सोय,निवासी रानीगंज बता रहा है,बिछुड़ा अवस्था में पाया गया l

नुआगढ़ के मुखिया के द्वारा गम्हरिया थाना को बच्चा सुपुर्द किया गया है l
इस बच्चे को नुआगढ़ प्राइमरी स्कूल में रखा गया थाl सूचना पाकर गम्हरिया थाना गश्ती दल ने बच्चे को अपने कब्जे में लेकर उनके परिजनों की खोजबीन प्रारंभ कर दी गई हैl उक्त मामले की छानबीन गम्हरिया थाना के पदाधिकारी आरआर कानसी द्वारा किया जा रहा है l
गम्हरिया थाना द्वारा बच्चे के माता-पिता का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया के अलावा अन्य स्तर पर भी प्रयास किया जा रहा हैl
