रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री के भी करीबी प्रेम प्रकाश के यहां से दो एके-47 राइफल बरामद हुआ है।
मालूम हो कि ई़डी आज सुबह प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर दुबारा दबिश दी है. पहली बार हुई छापेमारी मे प्रेम प्रकाश के घर से कंबोडियाई कछुआ बरामद हुआ था और अब एके-47। जिससे राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों में मानो भूचाल आ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल दोनों एके-47 सुरक्षाकर्मी के बताये जा रहे हैं।एक सुरक्षाकर्मी का नाम जवाहर बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों हथियार सुरक्षाकर्मियों ने ही रखे थे।हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। ईडी इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
ईडी आज रांची में एमके झा व सीए जे जयपुरियार के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. एमके झा प्रेम प्रकाश के करीबी बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि छापेमारी खनन घोटाले के मद्देनजर की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा फिलहाल सलाखों के पीछे हैं. ई़डी ने इनके ठिकानों पर भी छापेमारी कर पुनः दबिश दी है।छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्यों व पूछताछ के बाद पंकज की गिरफ्तारी हुई थी. सीएम के सलाहकार अभिषेक से भी ईडी पूछताछ कर रही है।
रांची राजधानी की लगातार राजनीति के तपिश बढ़ती ही जा रही है।
ए के मिश्र