Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Gangster shifted : गैंगस्टर अमन का ठिकाना बदला, गिरिडीह से चाईबासा मंडल कारा शिफ्ट, कारा अधीक्षक पर हमले की साजिश के बाद लिया गया फैसला

Giridih:भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आखिरकार कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को गिरिडीह केंद्रीय कारा से चाईबासा मंडल कारा शिफ्ट कर दिया गया. बता दें कि कुख्यात अमन साव पर देश के विभिन्न अदालतों में दर्जनों मामले चल रहे हैं. गत 21 जून, 2024 को दुबारा पलामू जेल से अमन को गिरिडीह शिफ्ट किया गया था. इसके बाद उसने गिरिडीह जेल में प्रतिबंधित सुविधाएं हासिल करने के लिए जेल प्रबंधन से तरह-तरह से दबाव बना रहा था. उसने न सिर्फ जेल सुप्रीटेंडेंट हिमानी प्रिया को सीधे धमकी दी थी, बल्कि उनके परिजनों को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी मोबाइल पर दी गयी थी. इतना ही नहीं, अमन गिरोह के गुर्गों ने गिरिडीह में जेल सुप्रीटेंडेंट के आवास से लेकर उनके देवघर में स्थित घर की भी रैकी की थी. इसके गुर्गे हमला करने वाले ही थे कि पुलिस ने उसे दबोच लिया.

प्रात: चार बजे भारी सुरक्षा के बीच गिरिडीह जेल से निकला अमन

कारा महा निरीक्षक सुदर्शन मंडल द्वारा गिरिडीह से चाईबासा जेल शिफ्ट करने का आदेश शनिवार को भेज दिया गया था. शनिवार को इसके शिफ्ट करने को लेकर सारी तैयारियां की गयी. एक ओर जहां कोर्ट से अनुमति लिया गया, वहीं दूसरी ओर टीम का भी गठन किया गया. निर्णय के मुताबिक रविवार को प्रात: चार बजे उसे गिरिडीह केंद्रीय कारा से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया और फिर लगभग एक बजे चाईबासा मंडल कारा पहुंचा दिया गया. अमन की सुरक्षा में पुलिस के तीन-तीन वाहन लगाये गये थे जिसमें लगभग 35 से भी ज्यादा पुलिस के जवान को लगाया गया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now