नयी दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनाये गये हैं. बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट के जरिये गौतम गंभीर को हेड कोच बनाये जाने का एलान किया. गंभीर अब राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था. ऐसे में बोर्ड को नये कोच की तलाश थी.
गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को आइपीएल में चैंपियन बनाया था. वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटर बने थे. गौतम की मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार दो सीजन के प्लेऑफ में पहुंचा था. गंभीर टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे.
Related tags :