Breaking NewsJharkhand NewsSlider

घाटशिला: जमीन पर सोयी युवती को सांप ने डंसा, कराते रहे झांड़-फूंक, मौत

  • सुबह लेकर पहुंचे डुमरिया अस्पताल, तब तक हो चुकी थी मौत

घाटशिला. अंधविश्वास के चक्कर में एक बार फिर मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, यह मामला डुमरिया प्रखंड के केंदुआ गांव का है. यहां गुरुवार को सिनगो सोरेन (17) की सर्पदंश से मौत हो गयी. सिनगो सोरेन रात को जमीन पर सोयी थी. इसी दौरान करैत (चिती) सांप ने उसके हाथ में डंस लिया. परिजन पहले ओझा-गुनी से झांड़-फूंक कराते रहे. बाद में डुमरिया सीएचसी लेकर पहुंचे, तब तक सिनगो सोरेन की मौत हो चुकी थी.

डुमरिया सीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि अगर सांप डंसने के तुरंत बाद सीएचसी लाया जाता, तो उसे बचाया जा सकता था, क्योंकि यहां हमेशा एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध रहता है. बताया कि यहां लोग झाड़-फूंक के चक्कर में जान गवां रहे है. चिकित्सक ने बताया कि कैरत सांप काफी जहरीला होता है. इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है. इसके दांत काफी पतले होते हैं और यह अधिकतर रात में सोये अवस्था में डंसता है. इसके डंसने से जलन भी कम होता है, जिसके कारण पीड़ित को जल्दी पता नहीं चलता कि उसे सांप ने डंसा हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now