Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

घाटशिला : भारी बारिश से स्वर्णरेखा नदी उफान पर, गालूडीह बराज डैम के आठ गेट खोले गए, ग्रामीण अलर्ट

जमशेदपुर. राज्य में तीन दिनाें से हाे रही भारी बारिश के कारण स्वर्णरेखा नदी उफना गई है. नदी का लगातार जल स्तर बढ़ने से गालूडीह बराज डैम के 18 गेट में से 8 गेट बुधवार को खोल दिया गया है.

गालूडीह बराज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि आठ गेट खोलकर नदी के पूर्व दिशा में बराज डैम से 6000 क्यूमेक्स पानी लगातार छोड़ा जा रहा है. पानी छोड़ने के साथ ही परियोजना पदाधिकारी ने नदी तटवर्ती गांवों को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण चांडिल और गाजिया डैम से भी पानी छोड़ा जा रहा है. इससे गालूडीह बराज डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने के कारण ही 16 सितंबर को 10 गेट खोल कर 4,800 और 17 सितंबर को 15 गेट खोल कर 7,500 क्यूमेक्स पानी नदी में छोड़ा गया. बुधवार को जलस्तर कम होने से 8 गेट खोल कर नदी अब 6000 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. बराज डैम से मुख्य दायी नहर में अभी 15 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी प्रदूषित हुआ है. साथ ही मछलियां मर रही हैं.

उल्लेखनीय है कि स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से इसके किनारे बसे चित्रेस्वर, रांगुनिया, पचंदो आदि गांवों में धान की फसल बर्बाद होने के आसार हैं. वहीं, कुमार डुबि पंचायत लोग घरों में कैद रहने के लिए विवश हैं. इस गांव में रहने वाले खाना खाने के लिए तरस रहे हैं. इस गांव में हर वर्ष तेज बारिश होने के कारण ग्रामीणों को कई प्रकार के संकटों का सामना करना पड़ता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now