Ghatshila. घाटशिला चेकनाका के पास बुरूडीह डैम जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों ने रविवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. बुरूडीह, टिकरी, हीरागंज और रामचंद्रपुर के ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. हालांकि, कुछ देर विरोध करने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. बाद में ग्रामीण बुरूडीह डैम के पास पहुंचे, जहां पर नौका का परिचालन होता है. वहां भी पदाधिकारियों द्वारा ग्राम सभा की अनदेखी करने के विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि बुरुडीह डैम में मंगल मार्डी द्वारा नौका परिचानल करने की समयसीमा समाप्त हो चुकी है. इसलिए ग्रामीणों ने उनका विरोध करना बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि घाटशिला के एसडीओ द्वारा ग्रामसभा की अनदेखी की जा रही है. इस कारण इसका विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, ग्रामीण इसका विरोध करते रहेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि बुरूडीह डैम में ग्रामसभा के जरिये नौका परिचालन कराया जाये.
Ghatshila बुरूडीह डैम में ग्रामसभा के जरिये नौका परिचालन की मांग पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, एसडीओ पर ग्रामसभा की अनदेखी का आरोप
Related tags :