Jamshedpur NewsSlider

Ghatsila News: 108 एंबुलेंस के चालक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, परेशान रहे मरीज

Ghatsila. अनुमंडल अस्पताल की 108 एंबुलेंस के चालक अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. ऐसे में 108 एंबुलेंस अनुमंडल अस्पताल में खड़ी है, लेकिन लोगों को सेवाएं नहीं दे रही है. दामपाड़ा क्षेत्र के गंधनिया और काड़ाडुबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 एंबुलेंस खड़ी हैं. घाटशिला व आसपास के लोग निजी एंबुलेंसों से मरीज लेकर जमशेदपुर लेकर जाते दिखे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन सोरेन ने बताया कि घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में तीन 108 एंबुलेंस हैं. एक काड़ाडुबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक गंधनिया और तीसरी घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के लिए है. प्रखंड में तीन 108 एंबुलेंस हैं. 108 एंबुलेंस चालकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को अस्पताल ले जाने और लाने पर असर पड़ेगा. 108 एंबुलेंस चालकों ने सिविल सर्जन के समक्ष अपनी मांगों को रखा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now