Ghatsila. बड़ाजुड़ी के प्रणवानंद विद्या मंदिर के प्राचार्य राम किशोर मुर्मू पर स्कूल परिसर में छात्रा के साथ गलत हरकत के विरोध में दूसरे दिन शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने सड़क जाम रखा. शिक्षक पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी. सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ सुनील चंद्रा, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की. पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. जल्द दोषी पर कानूनी कार्रवाई होगी. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया.
स्कूल के सहायक शिक्षक जीत राय टुडू और शिबू चरण महतो ने एसडीओ से शिकायत की. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे स्कूल के एक कमरे में आरोपी शिक्षक को ग्रामीणों ने गलत हरकत करते पकड़ा था. पुलिस पहुंची और आरोपी शिक्षक को लेकर थाना चली गयी. पुलिस ने आरोपी को आधे रास्ते में छोड़ दिया. घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश है. वे बच्चों को स्कूल भेजने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. एसडीओ से 24 घंटे में सख्त कार्रवाई की मांग की. पंचायत सचिवालय में हुई बैठक में शामिल थाना प्रभारी मधुसूदन दे को ग्रामीणों ने बाहर जाने को कहा. इसके बाद एसडीओ से शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि किस आधार पर बिना जांच किये आरोपी को छोड़ दिया गया. ग्रामीणों की शिकायत पर भी पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने प्रणवानंद विद्या मंदिर के सचिव को विभागीय पत्र जारी किया है. इस मामले में प्रधानाध्यापक राम किशोर मुर्मू को पद मुक्त करने की बात कही है.