Ghatsila. घाटशिला के फूलडुंगरी में सोमवार को विभिन्न सामाजिक और जन संगठनों की एक बैठक हुई. बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उपवर्गीकरण और क्रिमीलेयर में परिवर्तन किये जाने के फैसले के विरोध में बहुजन समाज की ओर से 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि संविधान में किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे. बंदी के दिन घाटशिला अनुमंडल के प्रमुख हाट-बाजार को पूरी तरह से बंद किया जायेगा. इस बंदी में माझी परगाना महाल पूर्वी सिंहभूम, आंबेडकरवादी अनुसूचित जाति कल्याण समिति, झारखंडी भाषा भाषी मूल निवासी संघ, घाटशिला अनुमंडल जन अधिकार मंच, झारखंड नवनिर्माण अभियान आदि संगठनों ने बंदी को लोकतांत्रिक तरीके से सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरने का आह्वान किया है. यह बंदी 21 अगस्त की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा. इस बंदी से मेडिकल सेवाएं, पुलिस, अग्निशमन सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगी.
Ghatsila: आरक्षण पर फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को भारत बंद को लेकर बैठक कर बनायी रणनीति
Related tags :