Jamshedpur NewsSlider

Ghatsila: दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र के मजदूरों ने बकाया मजदूरी भुगतान की मांग पर किया विरोध-प्रदर्शन

Ghatsila. दारीसाई के कृषि विज्ञान केंद्र के करीब दो दर्जन मजदूरों ने बकाया मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को केंद्र में विरोध-प्रदर्शन किया. मजदूरों के इस आंदोलन को झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष किशोरी हांसदा और रामदास मुर्मू ने समर्थन दिया. मजदूरों ने कहा कि 2020-21 से काम कर रहे हैं, जिमसें कुछ मजदूरी दी गयी, तो अधिकांश मजदूरी बकाया है. मजदूरों ने हिसाब कर पूरी मजदूरी भुगतान करने की मांग की. कई मजदूरों ने कहा कि काम करा कर आधी-अधूरी मजदूरी दी गयी है.

बाद में मजदूरों के साथ जेबीकेएसएस नेता केबीके की कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरती वीणा एक्का से मिले और समस्या रखी. डॉ एक्का ने कहा कि मजदूरों के बकाया का हिसाब किया जा रहा है. फिलहाल 72 हजार मजदूरी का पैसा भुगतान किया जायेगा. चेक बना है. विरोध जता रहे मजदूरों में गीता रानी मदिना, संजू रानी भकत, मंगला सिंह, जयंती भकत, उर्मिला रजक, मंजुला मदिना, वीणा मदिना, अप्पी, माला, पुरूष मजदूरों में नवो सिंह, भूवेश सिंह, विष्णु सिंह, विक्रम महतो, राजेश महतो शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now