Giridih.बिरनी थाना क्षेत्र की कपिलो पंचायत के कालापत्थर के पास एक पुराना ध्वस्त कूप में गुरुवार सुबह छह बजे एक महिला का तैरता हुआ शव मिला. मृत महिला की पहचान चानो निवासी लक्ष्मण दास की पत्नी देवकी देवी के रूप में हुई. गुरुवार सुबह जब ग्रामीण सुबह शौच के लिए खेत की ओर गये तो महिला का शव तैरता हुआ देखा. हो-हल्ला पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. गड्ढे में मृत महिला का चप्पल व ध्वस्त कूप के बाहर मृतका के पति का चप्पल तथा एक थैला में महिला का आधार कार्ड, महिला की टूटी हुई एक पायल व टॉर्च लोगों मिला. आधार कार्ड से महिला की पहचान लोगों ने की. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्व प्रमुख चानो निवासी सीताराम सिंह, भाजपा नेता लक्ष्मण दास को दी.
सूचना पर दोनों घटनास्थल पर पहुंचे और बिरनी थाना को सूचित किया. थाना प्रभारी राजीव कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए महिला के शव को बाहर निकलवाया. शव व मिली हुई सामग्री को जब्त कर पुलिस थाना ले आयी. घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी गयी. मृतका का मायके इसी थाना क्षेत्र के बराय गांव में है. सूचना पाकर मृतका के भाई अरुण दास, उप प्रमुख शेखर सुमन दास समेत अन्य ग्रामीण थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.