Godda.उपयोग में लाए जाने के लिए उत्पादन कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए समय सीमा को पार कर जाने के बाद गोदाम में पड़े हुए बियर की बोतलों को नष्ट कर दिया गया. उत्पाद विभाग कार्यालय में सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग के अधिकारियों की निगरानी में एक्सपायरी बियर को नष्ट करने का काम शुरू किया गया. विनष्ट किए गए बियर की अनुमानित कीमत करीब 26 लख रुपए बताई जाती है. विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर गैरकानूनी तरीके से बिक्री करने या परिवहन करने के दौरान माल की जब्ती की जाती है. जो नियम के मुताबिक जब्ती सूची तैयार कर विभाग के गोदाम में माल रखा रहता है. बाद में इन्हीं बोतलों को अनुमति प्राप्त कर समय पार हो जाने के बाद नष्ट कर दिया जाता है ताकि कोई इसका उपयोग ना कर सके.
Godda News: निर्धारित किए गए समय सीमा को पार कर जाने के बाद गोदाम में पड़े हुए 26 लाख की एक्सपायरी बियर को किया गया नष्ट
Related tags :