Goilkera. पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा स्थित महादेवशाल धाम में रविवार को श्रावणी मेला का शुभारंभ हो गया. सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने श्रावणी मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया. मेला के उद्घाटन के दौरान सांसद जोबा माझी ने कहा कि महादेवशाल धाम में वर्षों से पूजा-अर्चना होती आ रही है. यहां आस्था का जनसैलाब उमड़ता है. झारखंड के अलावे अन्य दूसरे राज्यों से श्रद्धालु सावन महीने में यहां जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. भगवान भोलेनाथ श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करते हैं. सावन का महीना झारखंड में खुशहाली लेकर आये. इसके साथ ही मेला लोगों के लिए शुरू हो गया. सांसद जोबा माझी और अन्य अतिथियों ने मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग के सामने माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया.
Goilkera: महादेवशाल धाम में श्रावणी मेला शुरू, सांसद जोबा माझी ने किया उद्घाटन, कल से पहुंचेंगे भोले के भक्त
Related tags :