FeaturedNational NewsSlider

Gold prices fall in Nepal: नेपाल में सोने पर सीमा शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती के बाद कीमतों में भारी गिरावट, जानें क्या है रेट?

Kathmandu. नेपाल सरकार द्वारा सोने पर सीमा शुल्क को आधा करने के निर्णय के बाद सोमवार को यहां पीली धातु की कीमत में 15,900 रुपये प्रति तोला (11.664 ग्राम) की उल्लेखनीय गिरावट आई. नेपाल सोना एवं चांदी डीलर संघों के महासंघ के अनुसार, हॉलमार्क सोने की कीमत सोमवार को 1,51,300 रुपये प्रति तोला निर्धारित की गई है, जो रविवार को 1,67,200 रुपये तोला थी. सरकार ने सोने के आयात पर सीमा शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि पिछले बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. भारत ने अपने बजट के जरिये सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया था. इसके विपरीत, नेपाल ने चालू वित्त वर्ष के बजट में सोने पर सीमा शुल्क पांच प्रतिशत बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था. इससे नेपाल में सोना महंगा और भारत में सस्ता हो गया, जिससे सोने की तस्करी बढ़ गई.

महासंघ के अनुसार, खुली सीमा के कारण सीमा शुल्क में असंतुलन ने अवैध व्यापार को बढ़ावा दिया. इस तरह के व्यापार को रोकने के लिए महासंघ ने सुझाव दिया कि सोने पर सीमा शुल्क को आठ प्रतिशत किया जाए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now