Jamshedpur. टाटानगर से जयनगर के लिये एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की शाम शुरू हो गयी. शाम 6.50 बजे सासंद विद्युतवरण महतो, विधायक सरयू राय और डीआरएम अरुण जे राठौर ने हरी झंडी दिखाकर टाटानगर से ट्रेन को रवाना किया. इसके साथ ही मिथिलांचल वासियों को बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो गयी. ट्रेन शुरू होने को लेकर मिथिलांचल के लोगों में काफी उत्साह दिखा. शाम छह बजे से ही मिथिलांचल के लोग टाटानगर स्टेशन पहुंचने लगे थे. इस मौके पर सांसद विद्युवरण महतो ने कहा कि टाटा से जयनगर के लिये काफी दिनों से ट्रेन के लिये प्रयासरत थे.
इस ट्रेन का नाम विद्यापति एक्सप्रेस रखने के लिये रेल मंत्रालय को लिखा जायेगा. कार्यक्रम के दौरान मिथिलावासी पाग पहनकर स्टेशन पहुंचे थे. टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक सरयू राय को भी पाग व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. शुक्रवार की शाम टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को फूल व बैलून से सजाया गया था. ट्रेन के इंजन में चढ़कर सेल्फी लेने के लिये लोगों में अफरा-तफरी मची रही.