Chakulia. चाकुलिया में गूंज महोत्सव के तीसरे दिन मैराथन दौड़ आयोजित हुआ. शांतिनगर से चाकुलिया डाक बंगला परिसर तक होने वाले मैराथन दौड़ का उदघाटन ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और विधायक समीर महंती ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. मैराथन दौड़ में झारखंड, बंगाल ओड़िसा के कुल 163 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि हार और जीत जीवन का अंग होता है. कभी आप पीछे रहेगें तो कभी आप जीतेंगे. न यह जीवन का पहली दौड़ है न आखरी दौड़ है.
जीत और हार से अधिक महत्वपूर्ण है अपनी क्षमता एवं दायित्व के अनुसार भागीदारी निभाना. प्रयास करना बड़ी बात है. बहुत सारे लोग इसलिए पीछे रह जाते हैं क्योंकि वे प्रयास ही नहीं करते. मौके पर सीओ नवीन पूर्ति, गूंज महोत्सव सह संरक्षक धनंजय करुणामय, बलराम महतो, अध्यक्ष गौतम दास, सचिव मो गुलाब, निर्मल महतो, अक्षय नायक, सुनील हेंब्रम, राकेश मोहंती, बबलू मुर्मू, संतोष मंडल, राहुल महतो, राम बास्के, मिथुन कर, राजू कर्मकार, वैद्यनाथ माहली, देवाशीष दास, सुजीत दास, बापी नंदी, प्रणव बेरा, मनोज महतो, मदन दास, आकाश दास आदि उपस्थित थे. इस मौराथन दौड़ में जमशेदपुर के बबलू टुडू को पहला स्थान मिला. उन्हें 8000 रुपये और ट्रॉफी सौंपकर सम्मानित किया गया.