Ranchi. कांग्रेस ने आने वाले दिनों के लिए भावी कार्यक्रम तैयार किये हैं. 18 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ता राजभवन मार्च करेंगे. गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी-जालसाजी और मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस नेता सड़क पर उतरेंगे. सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यक्रम की जानकारी दी.
अध्यक्ष ने बताया कि 21 दिसंबर को पार्टी आभार समागम करेगी. केंद्र सरकार की नीतियों और मुद्दों पर देशव्यापी आंदोलन का आह्वान पार्टी द्वारा किया गया है. कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर 28 दिसंबर को कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. राजभवन मार्च की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. सीजीएल मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छात्रों-युवाओं को लेकर चिंतित है.
मुख्यमंत्री ने सीआइडी जांच के आदेश दे दिये हैं, छात्रों को ज्यादा उग्र होने की वजह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. सरकार उनको रोजगार देना चाहती है, ऐसी परिस्थितियों में वार्ता के माध्यम से सारी बातों को सुलझाया जा सकता है. राेजगार को लेकर सरकार संवेदनशील है.