Gumla. गुमला से करीब 20 किमी दूर कोटाम पतगच्छा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां गरीबी के कारण सरजू लोहरा ने अपनी बीमार नौ वर्षीय बेटी काजल कुमारी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. पहले उसे कुदाल से काटा. इसके बाद शव को कुएं में डाल दिया. बेटी दिव्यांग और मानसिक रूप से बीमार थी. इलाज कराने के लिए पिता के पास पैसे नहीं थे. पत्नी भी कुछ साल पहले मुंबई भाग गयी है. पिता पर बीमार बेटी व पांच वर्षीय बेटे की परवरिश का जिम्मा था. लेकिन पिता ने अपनी बेटी को ही मार दिया. पुलिस ने आरोपी पिता सरजू लोहरा को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से काजल के शव को पुलिस ने निकालकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
हत्या कर परिजनों को खुद सूचना दी
सरजू लोहरा ने शुक्रवार की रात आठ बजे अपनी बेटी काजल कुमारी की हत्या करने के बाद खुद अपने रिश्तेदारों को फोन कर बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है. आरोपी सरजू लोहरा ने बताया कि मैं अपनी बेटी का इलाज कराने में असमर्थ था. मैं बहुत गरीब हूं. मेरे पास कोई उपाय नहीं था. इसलिए मैंने अपनी बेटी की हत्या कर दी. हालांकि, बेटी की हत्या करने के बाद वह काफी दुखी था. उसने बताया कि उसकी बेटी काजल दिव्यांग थी. जिसका पालन पोषण करने में वह असमर्थ था. इस कारण उसकी हत्या कर दी.