National NewsPoliticsSlider

Haryana Assembly Result Today: नतीजे से पहले हरियाणा कांग्रेस में सीएम पद को लेकर घमासान, हुड्डा बोले, मैं न तो ‘टायर्ड’ हूं और न ही ‘रिटायर्ड’ , सैलजा बोलीं, सीएम पद का फैसला आलाकमान ही करेगा

New Delhi. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आयेंगे. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मचता हुआ नजर आया. पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह न तो ‘टायर्ड’ हैं और न ही ‘रिटायर्ड’ हैं. हुड्डा ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस आलाकमान के फैसले को पार्टी के सभी नेता मानेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि हरियाणा में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है, क्योंकि सभी वर्गों ने उसका समर्थन किया है. वहीं, पार्टी महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए दावा कोई भी कर सकता है, लेकिन इसका फैसला आखिरकार पार्टी आलाकमान को ही करना है. आलाकमान पार्टी के हित को भी ध्यान में रखते हुए फैसला करेगा और यह निर्णय सबको स्वीकार्य होगा. कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और प्रचार अभियान से प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार हुआ, जिसका असर है कि कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now