National NewsPoliticsSlider

Haryana Election: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले, हरियाणा में हुई विकास और सुशासन की राजनीति की जीत, परास्त हुई झूठ

New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को ‘विकास व सुशासन की राजनीति’ की जीत करार दिया और राज्य के लोगों को भरोसा दिया कि वे उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 48 सीट पर जीत दर्ज की. इससे पहले, भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी. साल 2019 के चुनाव में उसे 40 सीट मिली थी.

मोदी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में इस ‘महाविजय’ के लिए हरियाणा की जनता को नमन करते हुए कहा, ‘यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है. मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.’उन्होंने इस जीत के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की, बल्कि विकास के भाजपा के एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया. उन्होंने कहा, ‘इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है.’ मोदी ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा कि वह निर्वाचन आयोग, सेना और न्यायपालिका जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की प्रतिष्ठा को धूमिल करना चाहती है. मोदी ने कहा कि जब भी भाजपा किसी राज्य में सरकार बनाती है, तो लोग लंबे समय तक उसका समर्थन करते हैं और कांग्रेस के लिए ‘‘नो एंट्री’’ का बोर्ड लगा देते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक बार जब लोग कांग्रेस को बाहर कर देते हैं, तो वे उसे वापस नहीं आने देते। वे कांग्रेस के लिए ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगा देते हैं…यह ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा माना कि सत्ता उसका जन्मसिद्ध अधिकार है. जाति आधारित गणना के मुद्दे पर आवाज उठाने वाले और भाजपा पर समाज के वंचित वर्गों को दबाने का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोग जाति के नाम पर गरीबों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस शायद ही कभी सत्ता में वापस आती है। तेरह साल हो गए जब कांग्रेस असम में सत्ता में वापस आई थी, और कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कांग्रेस 60 साल से सत्ता में नहीं लौटी है. मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है और हर जगह कमल खिल गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों, किसानों और युवाओं को हर संभव तरीके से भड़काने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसकी चालों और दुष्प्रचार को समझ लिया और पार्टी को नकार दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर किसान समुदाय और युवाओं को भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि संदेश स्पष्ट है कि देश के हित के खिलाफ राजनीति सफल नहीं होगी. जम्मू-कश्मीर में जीत के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा को वहां सबसे ज्यादा मत प्रतिशत मिला है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now