Breaking NewsNational News

पश्चिम बंगाल के खड़दह में रेलवे फाटक पर दो वाहनों से टकरायी हजारदुआरी एक्सप्रेस

बैरकपुर. फिर ट्रेन दुर्घटना हुई है. उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह और सोदपुर स्टेशन के बीच बंद लेबल क्रॉसिंग (रेलवे फाटक) पर हजारदुआरी एक्सप्रेस ने एक स्कॉर्पियो समेत दो वाहनों को टक्कर मार दी. यह घटना रविवार शाम की है. इस घटना में वाहन में बैठे दो लोग घायल हो गये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक स्कॉर्पियो बीटी रोड से रहड़ा की ओर जा रही थी. एक अन्य वाहन खड़दह स्टेशन से सटे लेबल क्रॉसिंग में प्रवेश कर गया. बताया जा रहा है कि रेलवे सिग्नल को नहीं मानते हुए जल्दबाजी में दोनों वाहन रेलवे लाइन पर चले गये थे.

हालांकि, सिग्नल ग्रीन होने के कारण दूसरी तरफ का रेलवे फाटक बंद हो गया था. इसी बीच अचानक डाउन हजार दुआरी एक्सप्रेस खड़दह स्टेशन से आगे बढ़ रही थी. तभी खड़ी स्कार्पियो कार में ट्रेन ने टक्कर मार दी. हालांकि टाटा इंडिका कार बाल-बाल बच गयी. पास में टाटा इंडिका कार भी स्कॉर्पियो से लगकर खिसक गयी. बड़ा संकट देख तुरंत ट्रेन को भी रोका गया और स्कॉर्पियो का एक अंश और पीछे का शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इंडिका कर को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है.

घटना की वजह से ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद रवाना कर दी गयी. रेलवे की ओर से बताया गया है कि रात 8.40 बजे डाउन हजारदुआरी एक्सप्रेस खड़दह की ओर जा रही थी. अचानक दो वाहन बिना सिग्नल माने ही रेलवे लाइन पर चढ़ गये थे. ऐसे में रेलवे की ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद ट्रेन कुछ देर तक रुकी रही. बाद में हजारदुआरी एक्सप्रेस खड़दह स्टेशन से रवाना हुई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now