Jharkhand NewsSlider

Hazaribagh: CM ने मंईयां सम्मान योजना’ के लाभुकों के खाते में एक अरब 39 करोड़ 40 लाख 82 हजार रुपये

Hazaribagh. हजारीबाग के नगवां हवाई अड्डा में आयोजित प्रमंडलस्तरीय ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री ने मंईयां योजना के तहत उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सात जिलों के निबंधित लाभुकों के लिए एक अरब 39 करोड़ 40 लाख 82 हजार रुपये का डिजिटल पेमेंट किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन्म से लेकर पूरी जिंदगी महिलाओं को कोई न कोई सरकारी लाभ दे रही है. बच्चे के जन्म से पढ़ाई-लिखाई तक छात्रवृति का लाभ, 21 साल के बाद मंईयां सम्मान योजना का लाभ और 50 वर्ष के बाद वृद्धा पेंशन का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि झारखंड गरीब और पिछड़ा राज्य है. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पिछली सरकारों को सामाजिक सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत थी. लेकिन, भाजपा की सरकार ने व्यापारियों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया. महागठबंधन की सरकार ने निजी स्कूलों की तरह 80 स्कूलों में पढ़ाई शुरू करायी है. आनेवाले दिनों में इन स्कूलों की संख्या बढ़ाकर 5000 तक करने की योजना है, ताकि झारखंड के लोगों को बेहतर शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग अपने बच्चाें को पढ़ायें, सरकार उसका खर्च उठायेगी. लोग अपने बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर, आइएएस, आइपीएस बनायें. इसके लिए झारखंड सरकार ने बिना गारंटर के 15 लाख रुपये तक के ऋण की व्यवस्था की है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now