Ghatsila. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड व इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स में दुर्गापूजा से पहले बोनस की घोषणा कर दी गयी है. चारों यूनिटों में कार्यरत मजदूरों को दुर्गा पूजा पर परफॉरमेंस रिवार्ड के तहत 14500 रुपये की राशि अग्रिम तौर पर भुगतान होगा. इसकी घोषणा सोमवार को एनजेसीसी की बैठक की गयी. इसमें आइसीसी के पदाधिकारी मऊभंडार जनरल ऑफिस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए. बैठक में चारों यूनिटों की मान्यता प्राप्त यूनियनों के पदाधिकारी के साथ एचसीएल के सीएमडी और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. 9 अक्तूबर तक स्थायी मजदूरों के खाते में परफॉरमेंस रिवार्ड की राशि भेज दी जायेगी. इधर, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि एचसीएल की मऊभंडार यूनिट में लगभग 188 स्थायी मजदूर हैं. यूनियन एक स्कीम बना रही है. स्कीम के लिए एनजेसीसी की बैठक में फिजिकल शामिल होना होगा. सोमवार को एनजेसीसी की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. दुर्गा पूजा नजदीक देखते हुए स्कीम पर चर्चा नहीं हुई. यूनियन स्थायी मजदूरों की सहायता के लिए स्कीम तैयार करेगी. अगर परफॉरमेंस की राशि इससे अधिक होगी, तो उक्त राशि दुर्गा पूजा के बाद भेजी जायेगी. दुर्गा पूजा पर परफॉरमेंस रिवार्ड की राशि एडजस्ट होगी
HCL/ICC Bonus: एचसीएल व आइसीसी में बोनस की घोषणा, एनजेसीसी की बैठक में हुआ फैसला, परफॉरमेंस रिवार्ड के तहत 14500 रुपये मिलेंगे, नौ को खाते में आयेगी राशि
Related tags :