Ranchi. 24 घंटे से रांची समेत पूरे झारखंड में झमाझम बारिश हो रही है. वजह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय होना है. रांची में बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गये और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रांची में 89.8 मिमी बारिश हुई. इसके बाद भी लगातार बारिश होती रही देर शाम तक 114 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी थी. रांची के कुछ मोहल्लों में एनडीआरएफ की टीम उतारनी पड़ी. राजधानी में इस वर्ष की सबसे अधिक बारिश का दर्ज की गयी है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दो अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. वहीं, मौसम विभाग ने तीन अगस्त को भी कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जतायी है. खास कर पलामू, गढ़वा, लातेहार, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा आदि इलाके में गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, राजधानी रांची में शनिवार दोपहर बाद से मौसम में सुधार की उम्मीद जतायी गयी है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Heavy Rain In Ranchi: बारिश में डूब गयी रांची, 114 मिमी से अधिक बारिश, मोहल्लों में उतारनी पड़ी एनडीआरएफ की टीम
Related tags :