National NewsSlider

Helicopter Crash in Pune: महाराष्ट्र के पुणे जिले में उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत; चुनाव प्रचार के लिए एनसीपी ने किया था बुक

Pune.महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और उसमें आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली स्थित एक निजी विमानन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने यहां ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ा भरी और वह मुंबई के जुहू जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हुई है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह पौने सात बजे ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के नजदीक बावधन क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके के पास हुई. पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा, ‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. अग्निशमन विभाग के वाहनों के साथ हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना की वजह का अभी पता नहीं चला है.

हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जाना था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राज्य प्रमुख सुनील तटकरे ने बताया कि पार्टी ने हमारे चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया था. कल मैं उसी हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहा था. मुझे रायगढ़ जाना था. दुर्भाग्य से यह घटना घट गई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now