Breaking NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

झारखंड में फिर हेमंत सरकार, आठ को फ्लोर टेस्ट, नौ को होगा मंत्रिमंडल विस्तार

  • झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक ही कार्यकाल में दूसरी बार शपथ ली, तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली,

रांची . झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन सरकार को सप्ताह भर के अंदर विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है. शपथ लेने के बाद राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी.

इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन जाकर पदभार भी ग्रहण कर लिया. आठ जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में लिया है. नौ जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. फिलहाल सरकार के पास 47 विधायकों का साथ है. झामुमो के नेतृत्व में बनी गठबंधन सरकार में हेमंत सोरेन ने पहली बार दिसंबर 2019 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. फिर 31 जनवरी 2024 को इडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने. हेमंत सोरेन 28 जून को जमानत पर रिहा किये गये. तीन जुलाई को गठबंधन की बैठक में हेमंत सोरेन को दोबारा नेता चुना गया और चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके ठीक अगले ही दिन हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह एक ही कार्यकाल में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं.

जानें अचानक कैसे हुआ शपथ ग्रहण का फैसला

गुरुवार दोपहर 12.30 बजे राजभवन की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया. राजभवन की ओर से पूछा गया कि कब शपथ लेंगे? इसके बाद हेमंत सोरेन के आवास में राज्यपाल के आमंत्रण को लेकर चर्चा की गयी. राजभवन को दोपहर दो बजे के सूचना दी गयी कि गुरुवार शाम 4.45 बजे शपथ ग्रहण लेना चाहते हैं. इसके बाद राजभवन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की गयी. शाम  हेमंत सोरेन ने 4.45 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now