Ranchi. अबुआ आवास के निर्माण के लिए जिलों में पैसे की कमी नहीं होगी. दो से तीन दिनों के अंदर विभाग को 800 करोड़ रुपये इसके लिए मिल जायेंगे. वहीं, विभाग से सारे जिलों को राशि ट्रांसफर भी कर दी जायेगी. फिलहाल जिलों में राशि की कमी हो रही थी. कहीं-कहीं निर्माण के लिए पैसे देने में परेशानी आ रही थी. इस तरह अब राशि की व्यवस्था की गयी है. विभाग को पैसा मिलते ही जिलों को भी पैसा मिल जायेगा. इस तरह प्रखंडों में योजना की प्रगति के मुताबिक राशि रिलीज की जायेगी. लाभुकों के कार्यों की प्रगति देख कर दूसरी व तीसरी किस्त की राशि जारी की जायेगी.
Related tags :