Sahibgunj. गुरुवार को अपने नामांकन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट के सिंगा मैदान व बोरियो के डुमरिया मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत ने कहा कि झामुमो सरकार के किये गये कार्यों से घबरा कर राज्य में पहली बार समय से डेढ़ माह पहले विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है. मुझे लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री छह माह से राज्य में घूम रहे हैं. चुनाव के बाद वे लोग वापस चले जायेंगे. बाहरी नेता क्या बयान दे रहे हैं, उसका जवाब देना उचित नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रत्याशियों की कमी है, इसलिए अब तक उसने बरहेट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
श्री सोरेन ने कहा कि कोरोना के बाद साजिश रच कर मुझे जेल भेज दिया गया. इसके बावजूद मैंने जेल से बाहर आकर महिलाओं को सम्मान दिया. हमारी सरकार ने राज्य भर में बिजली बिल माफ किया. उन्होंने कहा कि मेरे जेल जाते ही भाजपा ने सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रची. लेकिन ऊपर वाले के आशीर्वाद से मैं जेल से बाहर आया और सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया. सीएम ने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई को लड़ाने का काम कर रही है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर लोगों को बरगला रही है.