Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Himanta Visit Chaibasa: चाईबासा पहुंचे असम के सीएम हिमंता बोले, हो भाषा को आठवीं अनुसूचि में जल्द किया जाएगा शामिल, सरना धर्म कोड के लिए जनगणना का इंतजार

Chaibasa.असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बुधवार को चाईबासा पहुंचे. यहां वे पीएम मोदी के आगमन और उनके चुनावी सभी की तैयारियों को लेकर आहूत बैठक में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने सरना धर्म और हो भाषा को लेकर किए गए सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड पहले से था, इसे वापस कौन लाया?, कांग्रेस की सरकार ने इसे हटा दिया. इसके लिए कांग्रेस ही विलेन है. हम इस पर बात कर रहे हैं, इसके लिए जनगणना आने का इंतजार करें. वहीं हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे लाना ही है, इसके लिए बातचीत हो चुकी है. वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचि में शामिल करने की एनडीए पूरी कोशिश करेगी. इस दौरान उनके साथ झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी मौजूद थे. दरअसल, करीब 25 लाख लोगों द्वारा हो भाषा बोली जाती है. हो भाषा मुख्य रूप से हो आदिवासी समुदाय द्वारा बोली जाती है. झारखंड के कोल्हान में हो समुदाय की एक बड़ी आबादी निवास करती है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनकी पत्नी गीता कोड़ा भी हो समाज से आते हैं. गीता कोड़ा को बीजेपी ने जग्गनाथपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि चाईबासा से गीता बलमुचु भाजपा की प्रत्याशी हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now