Jharkhand NewsNational NewsSlider

Jamshedpur News: हो समाज युवा महासभा ने हो भाषा को मान्यता नहीं, तो वोट नहीं का दिया नारा, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन

Jamshedpur.हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर शनिवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से दिल्ली जंतर-मंतर में धरना-प्रदर्शन किया गया. समर्थन में ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी व विभिन्न सामाजिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. धरना-प्रदर्शन में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, तेलंगना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तामिलनाडू एवं महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से हो समाज के लोग पहुंचे थे. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामद ने किया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरा बिरूली ने किया. धरना-प्रदर्शन के बाद समाज की ओर से एक मांग पत्र पत्र प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रपति को समर्पित किया गया. धरना प्रदर्शन में रायरंगपुर (ओड़िशा) के विधायक जोलेन बारदा ने कहा कि हो भाषा को अविलंब भारतीय संविधान की अनुसूची में शामिल किया जाये. पूरे भारत वर्ष में हो भाषा को बोलने वालों की आबादी लाखों में है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now